ग्राम सभा में ग्रामीणों को मिले महत्वपूर्ण जानकारियाँ!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में जहां सबकी योजना, सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया। यह कार्यक्रम उक्त पंचायत के मुखिया रंधा कुमार साह के अध्यक्षता में व पंचायत के पंचायत सचिव के उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना का चयन किया जाना है। सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब जीपीडीपी के आधार पर ही दी जाएगी। इसमें 15 वीं वित्त से लेकर सात निश्चय योजनाएं भी शामिल है। इसके अलावा ग्रामसभा में वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही कृषि से संबंधित यंत्र, उर्वरक कृषि यंत्र व मिट्टी की गुणवत्ता कैसे सामान्य रहेगी व फसल की उपज कैसे अच्छी होगी सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से ग्रामसभा में लोगों को दी गई।