गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य से राष्ट्र प्रेम को किया प्रबल!
सारण (बिहार): आजादी के 75वें गणतंत्र दिवस पर माँझी के माली टोला स्थित जैना किड्स स्कूल परिसर में शान से लहराया तिरंगा। इस अवसर पर स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानचार्य मोहम्मद अफजल ने छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमारे स्कूल के बच्चों की विशेष अभिरुचि सराहनीय है। बच्चे अपनी प्रतिभा को और उभारकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के मन में देश प्रेम की भावना को और प्रबल करता है। छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य और दृढ़ता पूर्वक अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। वही कार्यक्रम समापन पर बच्चों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया।