धूम धाम से किया गया अयोध्या से आए अक्षत का वितरण!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अयोध्या के राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भेजें गये अक्षत कलश को लेकर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा, गौतम ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय समेत अन्य मौजूद रहें। स्टेशन रोड में हर घर और दुकानदारों को अक्षत के साथ नव निर्मित राम मंदिर का फोटो ओर पत्रक भी वितरित कर अयोध्या जाने का निमंत्रण भी दिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कोई भी 22 जनवरी के पहले अयोध्या न जाएं। जो भी श्रद्धालु अयोध्या जाना चाहते है वे 24 जनवरी के बाद हीं दर्शन करने के लिए जाएं। साथ हीं सभी श्रद्धालुओं से आगामी 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने और अपने आस पास के मन्दिर को सजाने और भजन कीर्तन आदि अनुष्ठान करने का आग्रह किया गया।