पुलिस कर्मियों ने ली त्वरित कार्रवाई की शपथ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी में नाबालिग लापता केस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करने का फैसला किया है। इसी को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अशोक दास ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि किसी भी नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे। साथ ही गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
इस सम्बन्ध में माँझी थानाध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि किसी नाबालिग के लापता होने की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। माँझी पुलिस नाबालिगों के लापता होने के मामले को लेकर काफी गंभीर हैं।