अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकली भब्य कलश यात्रा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखण्ड के बघौना पंचायत क्षेत्र के जई छपरा गांव के मनोकम नाथ मंदिर परिसर में रविवार से 24 घंटा के अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर महिलाएं कलश लिए पूजा स्थल से चलकर उथरना, चटया होते हुए सरयू नदी किनारे पहुंचे। सभी श्रद्धालु भक्त जय श्री राम जय श्री कृष्ण का जय जयकारा करते चल रहे रहे थे।आचार्य अनूप मिश्रा के मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी का रस्म कराया। जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम का हरीकीर्तन प्रारम्भ हुआ।पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में होने वाले श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां अखण्ड अष्टयाम का आयोजन हो रहा है। मौके पर मुन्ना यादव, सत्यानंद पाण्डेय, अजय पाण्डेय, संजीव पाण्डेय, मनोज सिंह, विश्व नंद चौबे, बुटन लाल श्रीवास्तव, सुरेश पाण्डेय, हीरा यादव, जोगिंद्र चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।