डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत! तीन लोग नामजद!
///जगत दर्शन न्यूजसिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में बीते कल सोमवार को जनरेटर से दबकर डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत के मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है। मृतका अरंडा निवासी व वार्ड पार्षद सद्दाम अली की डेढ़ वर्षीय पुत्री आयात खातून है। इस मामले में पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते कल शाम साढ़े 3 बजे श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डीजे व तीन पहिया के ठेला पर जनरेटर लेकर आए थे। इसी बीच मेरी बच्ची मृत आयात परवीन उक्त जगह पर खेल रही थी। तभी सुनिल पाठक, राहुल पाठक व बच्चा प्रसाद सहित चार पांच की संख्या में अज्ञात लोग सभी साकिन अरंडा ठेला से जनरेटर उतार रहे थे। तभी मेरी बेटी खेलते-खेलते वहां से गुजर रही थी। तभी आपसी दुश्मनी को लेकर उक्त लोगों ने मेरी बेटी पर जनरेटर का धक्का दे दिया, जिससे घटना स्थल पर ही मेरी बेटी ने दम तोड़ दी।