हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित गांव के ही गरीब खान के पुत्र शाहरुख खान के घर पर इश्तेहार चस्पाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सिवान न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपित के घर के दरवाजे पर चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि 2 फरवरी 2023 को ग्यासपुर गांव निवासी जिम संचालक मोहम्मद इजहार कि गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में थाना में कांड संख्या 32/23 अंकित है। इस मामले में कुख्यात अपराधी रईस खान सहित चार अपराधियों को नामजद किया गया था। रईस खान एवं अन्य दो अपराधी न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं, लेकिन आरोपी शाहरुख इस घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपित फरार होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो पा रहे हैं। न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपित के घर पर चिपकाया गया। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो कोर्ट के आदेश पर उनके घर की कुर्की कार्रवाई की जाएगी।अपराध जगत की खबरें!