जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट! 10 लोग घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के जलाल बाबा मजार के समीप भूमि सम्बन्धी विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत कुल 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज माँझी सीएचसी में कराया गया। वहीं गम्भीर रूप से घायल नौ लोगों बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक पक्ष का कहना है कि अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा योजना बद्ध तरीके से उनके हिस्से की जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है जबकि दूसरे पक्ष लोग इस तर्क को गलत बता रहे है। गुरुवार की सुबह दूसरे पक्ष द्वारा कथित रूप से उक्त विवादित भूमि में मिट्टी भराई किया जाने लगा जिसका विरोध करने पहुँचे पहले पक्ष के लोगों ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई और देखते ही देखते जमकर लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद माँझी सीएचसी में दोनों पक्ष के लोगों का जमावड़ा होने के कारण घायलों के चल रहे इलाज के दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घायलों में प्रथम पक्ष से धीरज कुमार साह, सौरभ कुमार, भगवान जी प्रसाद, उमेश प्रसाद, अभिषेक कुमार, युवराज कुमार एवम गुड़िया देवी शामिल है। वही दूसरे पक्ष से शंभू यादव,गुड्डू यादव एवं सुनैना कुंवर शामिल है।