पप्पू कुमार महतो ने बीपीएससी टीचर (BPSC TR 2.0) में प्राप्त किया सफलता! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनवार के शिक्षक एवं तख्त बरवां गांव निवासी पप्पू कुमार महतो के बीपीएससी टीचर (BPSC TR 2.0) में सफलता प्राप्त करने के पश्चात उनके परिवार एवं क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। अब पप्पू कुमार महतो मध्य विद्यालय के शिक्षक बनकर छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाएंगे।
इनकी सफलता पर शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, मुरलीधर सिंह, राजू दास, राजेश सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, तारकेश्वर राय, तारकेश्वर साह, बी के भारतीय समेत अनेक शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।