सिवान में राजेंद्र प्रसाद जयंती के अवसर हुए विभिन्न कार्यक्रम! मतदाता सूची संक्षारण पर दिया गया जोर!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान स्कूल के शिक्षक भी बच्चों के साथ मौजूद रहे हैं। वहीं बच्चों द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से बिहार को नशा मुक्त बनाने एवं दहेज प्रथा को खत्म करने को लेकर स्लोगन लिखे पोस्ट के साथ नारे भी लगाए गए।
सिसवन (सिवान): बीसीओ रियाज अहमद ने रविवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र में छितौली स्थिति मधु सूदन उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये बूथ पर लगे शिविर में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। बीसीओ ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।इसके अलावा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर लोगों द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए तथा उन्हें याद किया गया।वहीं सामाजिक संगठनों द्वारा भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्कूली बच्चों द्वारा नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर लोगों को रविवार को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर जागरूक किया। वहीं स्कूली बच्चों के हाथों में पोस्ट पर नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर कई स्लोगन भी लिखे गए थे इस अभियान के दौरान स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर रविवार को आवेदन लिए गए। बताते चले कि रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर बीएलाओ को लोगो द्वारा आवेदन दिए गए। वहीं जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उन लोगों के मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर भी कार्य किए गए।