हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत नवादा गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी भोलू सिह के घर की पुलिस द्वारा कुर्की की गई है। जिसकी तस्वीर सामने आई है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि नवादा गांव के रहने वाले हत्या मामले के फरार चल रहे आरोपी भोलू सिह के घर की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुर्की की गई है वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है।
सिवान की ख़बरें
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन।रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा आवेदन दिया गया।
15 दिसंबर तक सब्सिडी पर किसान पा सकेंगे मक्का के बीज।
सिसवन (सिवान) सिसवन में कृषि विभाग द्वारा 15 दिसंबर तक सब्सिडी पर किसान पा सकेंगे मक्का के बीज। बताते चले कि इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मी द्वारा जानकारी दी गई। कृषि विभाग के कर्मी द्वारा बताया गया कि जिन किसानों को मक्का का बीज सब्सिडी पर चाहिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।