पंचायत उपचुनाव में डुमरी से सरपंच के लिए धनेश साह ने दाखिल किया नामांकन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के डुमरी पँचायत के सरपंच धीरज कुमार साह की डूबने से हुई मौत के बाद उक्त पँचायत में सरपंच पद पर हो रहे उपचुनाव में मृतक के पिता धनेश साह ने बेटे की विरासत को बरकरार रखने हेतु गुरुवार को सरपंच पद पर नामांकन दाखिल किया। गुरुवार को ही एक अन्य प्रत्यासी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद श्री साह ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बजरंगबली के मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना की। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पँचायत के मतदाता उनके पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं तथा उनकी जीत पक्की है।