रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि रघुनाथपुर थाना परिसर में अंचला अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
रविवार को विभिन्न बूथों पर बीएलाओ रहेंगे उपस्थित!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर रविवार को बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। प्रखंड कर्मियों द्वारा बताया गया कि चुनावी कार्य को लेकर विभिन्न बूथों पर रविवार को भी बीएलाओ उपस्थित रहेंगे। वहीं जिन लोगों को अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है या सुधार करना है, वें रविवार को भी अपने-अपने बूथों पर बीएलओ के पास फार्म जमा कर सकेंगे।