बीमारी से बचाव को लेकर बच्चों को दी गई जानकारी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को निमोनिया एवं सर्दी खांसी, जुकाम, आंख एवं त्वचा में होने वाले संक्रमण एवं चेचक से खतरे तथा इसके बचाव के उपाय की जानकारियां दी गयी।
इस दौरान संबंधित सभी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान नामित फोकल शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते मौसम के साथ साथ इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम बढ़ रहें हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए बच्चपन के दिनों के नानी-दादी के नुख्से उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि नींबू और इलायची का मिश्रण बनाकर आधा चम्मच शहद मिलाकर दो बार सेवन करने से खांसी जुकाम से काफी राहत मिलता है। गर्म पानी का सेवन से गले मे जमा कफ खुल जाता है। साथ ही सर्दी के मौसम में रोज हल्दी वाली दूध पीने से भी जुकाम को फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल पॉपर्टीज मौजूद होते हैं, जो इंफेक्शन से बचाता है। बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए सावधानी और परहेज की सलाह दी। उन्होंने कहा कि निमोनिया होने की संभावना को कम करने के लिए सबसे जरूरी है। उसका संपूर्ण टीकाकरण किया जाय। साथ ही इसके बचाव के लिए शुद्ध छना हुआ पानी पीने, घरेलू उपचार में लहसून, अदरक, गोल मिर्च और प्याज फेफड़ों और श्वसन तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है। साथ ही फोकल शिक्षकों ने इसके अलावे अन्य जानकारियां भी दी।