सिटी राइड और बाइक की जोरदार टककर! एक युवक की मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एक बार फिर तेज रफ्तार (high speed) ने ली युवक की जान। मामला एनएच 531 दाऊदपुर थाना के समीप एकमा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सिटी राइड (mini bus) ने मोटरसाइकिल सवार दो युवको को ठोकर मार दी। जिससे दोनों वहीं गिर पड़े। घटना के पश्चात ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी तथा दाऊदपुर थाना को सुचना दी गयी। तभी एकमा के तरफ से आ रहे एकमा सर्किल इंस्पेक्टर ने आनन फानन में दोनों घायलों को लेकर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान दाउदपुर थाना के बलेसरा गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र नीरज कुमार के रूप हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार एक अपने अन्य दोस्त के साथ दाउदपुर से बाजार कर अपने घर बलेसरा लौट रहा था तभी एकमा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की सिटी राइड ने ठोकर मार दी। वही आपको बताते चले की 2 दिन पहले भी इसी जगह पर बारात जा रही ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में अनियंत्रित एक कार ने जोरदार ठोकर मार दी थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।