सिग्रीवाल ने किया महाराजगंज नये स्टेशन भवन, पार्क तथा स्टेशन सौंदर्यकरण निर्माण कार्य का उद्धघाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: यात्रियों की सुविधा विस्तार के क्रम में आज शनिवार को महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में महाराजगंज के माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा दूरौंधा-मशरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में पार्क एवं स्टेशन पर नवीनीकृत यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों का फलक अनावरण कर तथा स्टेशन के प्रवेश द्वार का फीता काटकर कर विधिवत उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर सम्मानित जन प्रतिनिधियों के साथ मुख्य परियोजना प्रबंधक वाराणसी श्री कौशलेश सिंह, मुख्य इंजीनियर निर्माण श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक मंडल इंजीनयर सीवान श्री राजेश कुमार मिश्रा सहित महाराजगंज के प्रशासनिक अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के पश्चात माननीय सांसद श्री सिग्रीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के कार्य काल मे भारतीय रेल विकास की बुलंदियों को छू रही है। इसी प्रकार महाराजगंज की जनता के लिए उन्नत तकनीकी से निर्मित आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेशन भवन व उन्नत यात्री सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जनता को लोकार्पित किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि स्टेशन के नवनिर्मित स्टेशन भवन में दो नये हाई लेवल प्लेटफार्मों का निर्माण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बैठने हेतु आरसीसी बेंच, यात्री प्रतीक्षालय, बृहद सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पोर्च, दिव्यांग रैंप, नये बुकिंग काउन्टर, सामान्य यात्री हॉल, पानी की टंकी के साथ वाटर बूथ, स्टेशन के दोंनों तरफ पार्क, प्लेटफार्म संख्या एक के चारों तरफ ग्रील से बाउंड्री व नये स्टेशन भवन में व्यापारियों की सुविधा हेतु पार्सल व मॉल कार्यालय खोला गया है।
उन्होंने कहा कि महाराजगंज में रेक हैण्डलिंग का पुनर्विकास भी किया जा रहा है. नए स्टेशन भवन का निर्माण व स्टेशन पर यात्री सुविधा विकास कार्य किये गये हैं, जिससे क्षेत्र की जनता व रेल लिन्क के माध्यम से प्रमुख स्टेशनों से रेल यात्रा करने में बहुत सुविधा होगी। सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर नए स्टेशन भवन व नवीनीकृत यात्री सुविधाओं के उन्नयन हो जाने से लाखो लोग लाभान्वित होंगे। स्टेशन पर एफओबी का निर्माण हो जाने से के रेल यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित ढ़ंग से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेफार्म तक आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। साथ ही साथ उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में नवनिर्मित पार्क में आम सरीखे फलदार पेड़ो का वृक्षारोपण भी किया, जिससे गर्मी के दिनों में ट्रेनों के इंतजार करने वाले यात्रियों को छाया मील सके और मौसमी फल भी। इसके साथ ही उन्होंने महराजगंज के आस- पास जितने भी अंडर पास बने है, उसमें लाइट लगाने के लिए रेल विभाग को निर्देश दिया। एक बार पुनः मैं आप सभी को नए स्टेशन भवन, उन्नत यात्री सुविधाओं एवं एफ ओ बी के निर्माण कार्य आरम्भ होने के अवसर पर आप सभी को फिर से बधाई देता हूँ।
इसके पूर्व माननीय सांसद एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री कौशलेश सिंह ने माननीय सांसद जी को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर महराजगंज रेलवे स्टेशन पर नये स्टेशन भवन, नए पार्क तथा स्टेशन सौंदर्यकरण के लिए यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्यों का उद्धघाटन तथा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि माननीय सांसद जी के प्रयासों एवं क्षेत्रीय जनता की मांग पर रेलवे द्वारा आम जनता के लिए महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु वर्तमान में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 09 करोड़ की लागत से नये स्टेशन भवन का निर्माण, पार्क स्टेशन सुंदरीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का सुधार, यात्री प्रतीक्षालय एव निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का सुन्दरीकरण तथा यात्री हॉल, बुकिंग काउन्टर, तथा स्टेशन पर छाजन, पार्सल/मॉल कार्यालय का पुनर्विकास अतिशीघ्र किया जायेगा। इसके साथ ही महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर निर्बाध पानी की उपलब्धता के लिए आर.सी.सी.पानी की टंकी, पम्प हॉउस का प्रवधान करने एवं स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रेनेज सिस्टम के सुधार का कार्य करने की अत्याधुनिक सुविधाओं की योजना तैयार अतिशीघ्र की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर नये स्टेशन भवन, पार्क तथा स्टेशन सौंदर्यकरण निर्माण कार्य के उद्धघाटन के अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूँ।