माँझी प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष के लिए साबित हो रहा है टेढ़ी खीर!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्षियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।बताते चले कि इसी दिसंबर महीने में प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर चर्चा हो रही है। अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर विपक्ष संख्या बल जुटाने में लगा हुआ है। इसको लेकर जहां विपक्ष अपनी एड़ी चोटी का दाम लगाए हुए हैं, वहीं प्रमुख का काम विपक्षियों पर भारी पड़ रहा है। विपक्षियों द्वारा लगातार प्रमुख विश्वास लगाने की बातें कर रही है लेकिन संख्या बल में विपक्ष वर्तमान प्रमुख से काफी दूर दिख रहे हैं।
वहीं क्षेत्र में प्रमुख द्वारा किए गए कार्यों से लोग काफी खुश हैं। जिसके चलते वर्तमान प्रमुख कमला देवी के पक्ष में फिलहाल बहुमत से काफी अधिक संख्या बल दिख रही है। अविश्वास प्रस्ताव लगने से पहले ही बहुत से पंचायत समिति सदस्य कोलकाता घूमने को लेकर निकल गए हैं। ऐसे में विपक्षियों को अविश्वास प्रस्ताव प्रमुख पर लगना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।