माँझी के रामघाट पर लीजिए लग्जरी बोट का आनंद! सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: यूपी एवं बिहार को जोड़ने वाली सरयु नदी के मांझी राम घाट पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को फीता काटकर लग्जरी बोट का विधिवत उदघाटन किया। उसके बाद सांसद समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं, गणमान्य लोगों व मीडिया-कर्मियों ने कुछ दूर तक लग्जरी बोट के सफर के लुत्फ उठाया। इससे पहले उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोटर बोट (क्रूज) का परिचालन शुरू हो जाने के बाद अब मांझी का राम घाट राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय जलमार्ग से जुड़ गया।
उन्होंने कहा कि जलमार्ग से जुड़ने के बाद यहाँ पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। वहीं जलमार्ग से बड़े पैमाने पर व्यापार का मार्ग प्रशस्त होगा। जिसका लाभ मांझी एवं आस-पास के लोगों के साथ साथ व्यापारियों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के द्वारा मांझी के रास्ते अयोध्या तक जाने वाले कार्गो जहाज के परिचालन से राम घाट पर किसानों उद्यमियों तथा मजदूरों को बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। आने वाले दिनों में आस-पास के बाजारों का भी तेजी से विकास होगा। इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। मांझी में अभी मोटर बोट के परिचालन की शुरुआत की गई है, जिसका भविष्य में क्षेत्र के विकास में काफी अनुकूल व व्यापक असर देखने को मिलेगा। नववर्ष के आरंभ होने के पूर्व मांझी क्षेत्र के लोगों के लिए क्रूज का परिचालन एक बहुत बड़ा तोहफा है। सांसद ने कहा कि माँझी के राम घाट पर करोड़ों की लागत से घाट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है साथ ही ऐतिहासिक माँझी गढ़ को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु पुरातत्व विभाग को पत्र भेजा गया है तथा शीघ्र ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा।
समारोह में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना के निदेशक एल के रजक ने विस्तार से मांझी रामघाट पर लगे प्लेटफार्म व जलमार्ग से यातायात के महत्व व भविष्य में होने वाले लाभ की जानकारी दी। मोटर बोट निर्माण कंपनी के एमडी श्रीराम तिवारी, हेमनारायण सिंह, प्रो. शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह, मनोज प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह समाज, पंकज सिंह, पूजा शर्मा, प्रो रघुनाथ ओझा, जयकिशोर सिंह तथा शम्भू नाथ कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर पूर्व मुखिया सत्य नारायण प्रसाद यादव, प्रभुनाथ सिंह तथा रंजन शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू शर्मा ने किया।