अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रही एक छात्रा को मारा टक्कर! गंभीर रूप से घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: जलालपुर- कोपा रोड मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रही एक छात्रा को टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। घायल छात्रा की पहचान मंगोलापुर मठिया गांव की स्वर्गीय राजकुमार उपाध्याय की पुत्री किरण कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि किरण अपने घर से पढ़ने गर्ल्स हाई स्कूल संवरी जलालपुर जा रही थी, तभी जलालपुर के तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में उसे मौके पर मौजूद आस पास के ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर पहुंचाया, जहां से उसे चिंताजनक स्थिति मे छपरा सदर अस्पताल तथा वहां से पटना रेफर कर दिया गया। पीड़ित दसवीं कक्षा की छात्रा है।
मालूम हो कि उसके पिता का निधन पहले ही हो चुका है। किरण अपनी मां बाप की एकलौती संतान है। उसकी मां मालती कुंवर मंगोलापुर मठिया मध्य विद्यालय में रसोईया का कार्य करती है। किरण की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।सड़क पर इकट्ठा ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर उसके इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, जिससे उसका इलाज हो सके घटना के बाद आक्रोशित लोगों महेन्द्र मिश्र चौक को बेंच, लकड़ी का गोला रखकर घंटो अवरूद्ध कर रखा, जिससे छपरा बनियापुर व बसडीला शाहपुर पथ मे आवागमन बाधित रहा। कुछ घण्टे बाद थानाध्यक्ष पिंटू कुमार के पहल पर लोगों को समझा बुझाकर आवागमन किया गया।