दो पटीदरो के मारपीट! प्राथमिकी दर्ज!
सिवान (बिहार): हसनपुरा मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति हुए घायल। बताते चले कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान अशोक राम के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में दिखाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी मरहम पट्टी की गई।
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में दो पटीदारो के विवाद में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो तनवीर आलम ने बताया कि उक्त गांव निवासी निर्माला देवी पति भरत राय के आवेदन के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मो आलम ने कहा कि पट्टीदारों ने एकत्र होकर चापाकल पर जाने के लिए अवरूध कर दिया था। विरोध करने पर मार पीट कर जान से मारने की धमकी दिया था। थाना कांड 294/23 के तहत उक्त गांव निवासी हरेराम राय, सुनिता कुमारी, उर्मीला देवी और सुशील कुमार समेत चार लोगों को नामजद की गई है। जबकि द्वितीय पक्ष के पटीदार के आवेदन मुताबिक आरोप था कि पटीदार के लोगों ने एकत्र होकर घर में प्रवेश कर अपशब्द बोलने लगे तो विरोध करने पर मार पीट कर जख्मी कर दिया। घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गया था। थाना कांड 295/23 के तहत उक्त गांव निवासी राजा राय, कृष्णा राय, राधा कुमारी, निर्माला देवी समेत चार लोगों को अभियुक्त की गई है। इस घटना की तहकीकात और छापामारी जारी कर दी गई है ।