नौकरी से हटाए जाने को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ से लगायी गुहार।
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बहाल किए गए स्वच्छता कर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने को लेकर बीडीओ से गुहार लगाई। ईशोपुर गांव निवासी स्वच्छता कर्मी निर्मला देवी, नीरम देवी, बबीता देवी, रंभा देवी, सुनैना देवी, सुमलावती देवी व तेतरी देवी ने बताया कि पांच महीने पुर्व पंचायत की मुखिया सुगांती देवी के द्वारा कचरा प्रबंधन ईकाई मे पंचायत के विभिन्न वार्ड से कचरा उठाने के लिए बहाल किया गया था, लेकिन अब हमलोगों को कार्य से हटाया जा रहा है। मुखिया के द्वारा बहाली के वक्त कहा गया था कि 60 वर्ष तक नौकरी करनी है। इस तरह हटाए जाने से उनके परिवार के समक्ष भुखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने इस संबंध में बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई। मामले में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद इनलोगों को हटाया गया है। प्राप्त नये आदेश मे एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेंगे।