पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को भी नहीं हो सका नामांकन पर्चा दाखिल!
सिवान (बिहार): पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार को भी नहीं हो सका नामांकन पर्चा दाखिल। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर सोमवार के दिन एक भी उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
सिवान की खबरें!
रघुनाथपुर (सीवान): रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सोमवार भी नहीं हो सका नामांकन पर्चा दाखिल। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा रहे हैं। उपचुनाव को लेकर सोमवार के दिन एक भी उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया।
हसनपुरा (सीवान) आंदर उसरी मुख्य मार्ग सेंट्रल बैंक के सीएसपी के समीप सोमवार को जर्जर मार्ग में ई-रिक्शा पलट गया। जिससे ड्राइवर घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने ड्राइवर को बाहर निकाल कर स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया। हालांकि इस दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोट लगी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने टेपों को सीधा कर समान को बाहर निकाला।