विदेश से लौट रहे युवक से अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर रूपये व मोबाइल छिना!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप विदेश से घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने बोलेरो रुकवा कर मारपीट करते हुए मोबाइल, रुपये, पासपोर्ट सहित अन्य हजारों की संपति छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक हसनपुरा का इम्तियाज बताया जा रहा है। जहां पीड़ित ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहकीकात में जूट गई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इम्तियाज किसी ट्रेन से सीवान स्टेशन पहुंचा, जहां किसी परिचित के बोलेरो में बैठकर हसनपुरा के लिए चलने लगा। तभी अचानक तीन युवक बोलेरो ड्राइवर से कन्हौली जाने की अपील करने लगे, कहा कि कन्हौली जाना बहुत जरुरी है। ड्राइवर ने तीनों के झांसे में आकर सीवान से आंदर के रूट होते हुए कन्हौली मोड़ पहुंचे। तभी तीनों बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर युवक व ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूट पाट करने लगे। इस दौरान इम्तियाज का तीन मोबाइल, नगद सहित हजारों का सामान लूट कर फरार हो गए।
अन्य ख़बरें!
मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल!
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भरवलिया गांव निवासी संजय शाह एवं उनकी पत्नी बबीता देवी शामिल है। वही जेलर साहब के मठिया गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में जेलर साहब के मठिया निवासी रामचंद्र सिंह की पत्नी नियति कुंवर एवं छोटू सिंह की पत्नी शोभा देवी शामिल है। चारों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।घायलों ने इसकी सूचना सिसवन थाना को दी है। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि अभीतक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो घायल!
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन चैनपुर मुख्य मार्ग पर सरौत मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो लोग घायल हो गए। घायलों में सरौत गांव निवासी निर्मला देवी एवं शंभू यादव शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।