अभिमंत्रित अक्षत कलश पहुंच चैनपुर! अक्षत सौंप कर श्रीराम मंदिर आने का दिया जाएगा निमंत्रण!
सिवान (बिहार): अयोध्या श्रीराम मंदिर से अभिमंत्रित अक्षत बुधवार को चैनपुर मुबारकपुर स्थित मां मंगला भवानी मंदिर पहुंच गया। यहां से ये कलश प्रखंड के प्रत्येक गांव में भेजा जाएगा। वहां से हर घर तक इस अक्षत को देकर लोगों को श्रीराम मंदिर आने का निमंत्रण दिया जाएगा।
आएएसएस के सिसवन खंड कार्यवाहक रमेश तिवारी के नेतृत्व में ये कलश चैनपुर लाया गया है। उन्होंने बताया कि इसे अलग-अलग गावों में भेजा जाएगा। वहां से हर परिवार तक ये कलश पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के बाद श्री राम मंदिर आम जनता के लिए खुल जाएगा वो आकर अपने रामलला के दर्शन कर सकते है।रमेश तिवारी ने बताया कि राम मंदिर बनाने का जब निर्णय लिया गया था तब उसमें जन सहभागिता के लिए हर किसी से जाकर धन राशि एकत्रित की गई थी।इसलिए हर किसी को अक्षत के माध्यम से निमंत्रण भेजा जा रहा है।वहीं इस मौके पर खुशी से नाचते-गाते श्री राम के भक्त नजर आए। दूसरी तरफ कुछ भक्त इस खास पल में भावुक होते हुए भी नजर आए। आखिरकार वर्षों के इंतजार को खत्म होता देख श्रीराम के भक्तों की आंखों से आंसू छलक गए।श्रीराम भक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। इस खास मौके पर लोगों ने अक्षत कलश की विशेष पुजा अर्चना कर आरती भी की।मौके पर कमलदेव तिवारी,संतोष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।