आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के आदेश के आलोक में किया गया, जिसमें सभी केंद्रों पर वार्ड अध्यक्ष एवं महिला पर्यवेक्षिका के देखरेख में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से केंद्र संख्या 142 ,154, 148, 48, 126 केंद्र पर उपस्थित सभी के लाभुकों को साल भर के गतिविधि के बारे में बताया गया, जिसमें उपस्थित लाभुकों को विशेष रूप से केंद्र पर मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तार रूप से चर्चा किया गया।
केन्द्र पर मिलने वाली सुविधा चाहे टीकाकरण हो, मुख्य मंत्री कन्या। उत्थान योजना हो या THR, हो। बाद में उपस्थित लाभुकों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।