पूर्व सरपंच बेटे के पिता ने बेटे के विरासत को रखा बरकरार!
पंचायत उपचुनाव में धनेश शाह विजयी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर के एस जी वाई एस के सभागार में डुमरी पंचायत में हुए सरपंच पद के उप चुनाव का मतगणना स्थानीय पुलिस प्रसासन के मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। उक्त मतगणना में डुमरी पँचायत के सरपंच धीरज कुमार साह की डूबने से हुई मौत के बाद उक्त पँचायत में सरपंच पद पर मृतक के पिता धनेश साह ने बेटे की विरासत को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी खुर्शीद आलम को 33 मतो से पराजित किया।
मालूम हो कि डुमरी पंचायत में हुए उप चुनाव में धनेश साह को कुल 1473 मत मिले जबकी खुर्शीद आलम को 1440 मत मिले।
एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। वहीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद श्री साह अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बजरंगबली के मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना की। इस विजय पर उन्होंने पँचायत के मतदाता का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या उनके समर्थक मौजूद रहे।