बिहार: मंत्री का काफिला दुर्घटनाग्रस्त!
एक पुलिसकर्मी की मौत व चार अन्य घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज़
रोहतास (बिहार): अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी, जबकि कई महिलाएं घायल हो गयी हैं। घटना जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र के NH30 रूपी बांध गांव के समीप हुआ हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री के काफिले के साथ चल रही पुलिस की पाइलट वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। मंत्री को स्कॉट कर कैमूर से पटना ले जा रही थी, जिसमें पाइलट के चालक की मौत हो गई है, जबकि चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के पश्चात आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मी डेहरी पुलिस लाइन में तैनात हैं और यहीं से मंत्री जमा खान को स्कॉर्ट करने गए थे। दुर्घटना में मंत्री की गाड़ी बाल बाल बच गई है।
बताया जाता हैं कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैमूर आए थे, देर रात वह अपने काफिले के साथ पटना लौट रहे थे। सबसे आगे पुलिस की पाइलट वैन चल रही थी और उसके ठीक पीछे मंत्री की गाड़ी चल रही थी। उसके पीछे अन्य गाड़ियां थीं, रोहतास जिले से गुजरते समय परस्थुआ थाना क्षेत्र में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पाइलट वैन के चालक का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सिपाही चालक जमालुद्दीन खान की मौत हो गई है, जबकि जवान रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी और रानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है।