बिहार बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर! हुआ जारी!
मैट्रिक 15 फ़रवरी से व इंटर 1 फ़रवरी से!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी मैट्रिक और इंटर परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं विविध परीक्षाओं से सम्बंधित 'वार्षिक कैलेंडर' जारी कर दिया गया है।
सोमवार दोपहर मीडिया से बातचीत करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 12 फरवरी तक ली जाएगी। यह परीक्षा बीच दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह 9:30 बजे से 12:45 बजे अपराह्न तक की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन्टरमीडिएट वार्षिक (प्रायोगिक) परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक ली जाएगी।
15 फरवरी से मैट्रिक एग्जाम
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक ली जाएगी। यह परीक्षा भी दो पालियों में ली जाएगी। वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इंटरनल एसेसमेंट या प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा।
अब साल में दो बार STET एग्जाम
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजन दो बार किया जाएगा। पहली बार इस परीक्षा का आयोजन एक मार्च से 20 मार्च के बीच किया जाना सम्भावित है। दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर से 30 सितंबर के बीच किए जाने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। वहीं बिहार बोर्ड ने विविध परीक्षाओं के तहत वर्ष 2024 में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2024, बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), D.P.Ed परीक्षा, 2024, डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024, डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2024 और सितुलतला आवासीय विद्यालय सिमुलतला, जमुई में नामांकन हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
विविध परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित गतिविधियों का कैलेंडर
औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2024 के आयोजन हेतु परीक्षा आवेदन पत्र भरे के लिए विज्ञप्ति प्रकाशन की संभावित तिथि एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 05 जनवरी से 25 जनवरी तक है। बिहार राज्य के सभी डी.एल.एड. (D.EL.Ed) कॉलेजों में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 के लिए विज्ञप्ति प्रकाशन एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 10 जनवरी से 25 जनवरी तक है। वहीं D.P.Ed. सत्र 2023-25 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाईन पंजीयन आवेदन 16 जनवरी से 25 जनवरी तक स्वीकार की जाएगी।
इसके अलावा बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), 2023 के परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि 22 जनवरी से 30 जनवरी तक है। डी.एल.एड. कोर्स हेतु सत्र 2023-25 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाइन पंजीयन आवेदन 27 जनवरी से 7 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। राज्य के सभी डी.एल.एड. कॉलेजों में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 20 मार्च से 25 मार्च तक ली जाएगी।