प्रखंड प्रमुख के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरगर्मी हुई काफी तेज!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के प्रमुख के ऊपर अविश्वास को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है। हर जगह चौंक चौराहे पर सिर्फ प्रमुख के ऊपर ही चर्चा हो रही है, जबकि वर्तमान प्रमुख कमला देवी व प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार का दावा है कि मेरे साथ बहुमत से अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, जिससे मेरी जीत सुनिश्चित है।
लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि जिसके पास बहुतमत है उसके सर पर ताज निश्चित हैं। वही कई बीडीसी सदस्यों ने कहा कि हम सभी लोग वर्तमान प्रमुख कामला देवी के साथ है। वही वर्तमान प्रमुख ने कहा कि विपक्षियो पार्टी द्वारा खरीद-परोख्त जारी है, जबकि विपक्षी खेमे के लोग भी अपनी जीत का दावा सुनिश्चित बता रहे हैं। यह मांझी रेस्टोरेंट में चाय पर चर्चा के दौरान पत्रकारों को जानकारी दिया कि इस वार अविश्वास लगाएं जाने में हम सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मौके पर दर्जनों गणमान्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।