बाइक दुर्घटना में दो घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर!
सारण (बिहार): जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। आननफानन में इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया, जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। दोनों घायलों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार साह और माला कुमारी के रूप में की गई है।
घटना में बारे में घायलों ने बताया बनियापुर मेला से बाइक पर सवार होकर मशरक के रास्ते घर जा रहें थे तभी अचानक सामने से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। वहीं दोनों सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे। ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।