इंडियन ऑयल ने आपातकालीन सुरक्षा को लेकर आयोजित की मॉक ड्रिल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भारत सरकार की संस्थान इंडियन आयल अपनी पाइप लाइन का जाल बिछा कर वितरण का कार्य संचालित करती हैं। इस पाइप लाइन से कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम पदार्थो का परिचालन देश के हर कोने तक किया जाता है, जिससे देश की ऊर्जा पूरी की जाती है। इंडियन आयल पाइप लाइन्स का पटना पंप स्टेशन देश की पहली अंतरराष्ट्रीय पाइप लाइन (पटना - मोतिहारी- नेपाल पाइप लाइन) परिचालन में एक मुख्या किरदार निभाता है। पटना पंप स्टेशन यह सुनिश्चित करता है कि पड़ोसी देश नेपाल को तेल निरंतर पूरी होते रहे।
इसी को लेकर आपातकालीन स्थिति से निपटने के प्रयास की जाँच को लेकर पटना स्टेशन के द्वारा एक आपातकालीन मौक ड्रिल का आयोजन सारण के एकमा प्रखंड के माने ग्राम में किया गया। उक्त मौक ड्रिल में उपस्थित सारण जिला प्रशाशन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, ग्राम के सरपंच एवं मुखिया, जिला चिकित्सा विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं अनवल एवं आस पास के लोगो ने जागरूकता के साथ हिस्सा बने। मौक ड्रिल मे पाइप लाइन में रिसाव की आपातकाल स्तिथि से निपटने के लिए जो जरुरी कार्यवाही करनी होती है उसको दर्शाया।
इस मौके पर पटना स्टेशन के प्रभारी DGM श्री नवनीत कुमार ने ग्रामीणों को पाइप लाइन की सुरक्षा एवं इसकी महत्ता को बताया। साथ ही पाइप लाइन मे किसी आपातकाल के समय किन बातों को ध्यान मे रखना है, ये जाहीर किया। पटना ऑफिस के द्वारा ये बताया गया कि कैसे समय समय पर इस तरह के आपातकालीन ड्रिल करके इंडियन ऑइल पटना ऑफिस अपनी सक्षमता की जांच करते रहते है। समय समय पर इस तरह के मौक ड्रिल एवं जागरूकता अभियान का आयोजन से पाइप लाइन की निरंतर सुरक्षा मे वृद्धि होते रहती है।