नव वर्ष के आगमन पर शराबियों के विरुद्ध माँझी उत्पाद चेक पोस्ट पर चला वाहन चेकिंग अभियान!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी के जयप्रभा उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर नव वर्ष के आगमन पर उत्पाद पुलिस सख्त उत्तर प्रदेश से पुल के रास्ते शराब की तस्करों एवं नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
मालूम हो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण इस चेक पोस्ट को शराब या अन्य मादक पदार्थ की तस्करी के लिए बेहद ही संवेदनशील माना जाता है। इसी क्रम में अवैध शराब की तस्करी एवं नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने को लेकर रविवार को सघन चेकिंग अभियान के तहत सभी दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन के अलावा सभी छोटी-बड़ी वाहनों को रोक कर उनकी बारीकी से स्कैन कर जांच की गई। हालांकि वाहनों से किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
इस सम्बंध में एएसआई सिया राम साह और अशोक कुमार ने बताया कि नशे के कारोबारियों एवं शराब तस्करी को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले इस चेक पोस्ट पर लगातार उत्पाद पुलिस द्वारा तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस चेक पोस्ट से गुजरने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहनों को रोक कर उनकी सघनता से जांच पड़ताल की जा रही है। अवैध शराब एवं नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जा रही है।