करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च! दोषियों पर कार्रवाई की हुई मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके घर में घुसकर हत्या के विरोध में मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल में उपस्थित सभी लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की एवं दोषियों पर कार्रवाई की पुरजोर मांग की। सभी ने कहा कि कायरों के भांति घर में घुसकर पीठ पर वार कर उनकी हत्या की गई हैं। सभी इस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं।
कैंडल मार्च मशरक के महाराणा प्रताप चौंक से निकल कर महावीर चौक, स्टेशन रोड तक पहुंचा। कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा अभिराज सिंह तथा पियानशु राज ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या समाज के लिए चिंतन का विषय है। समाज को सामूहिक एकता और सुरक्षा के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए। इस हत्या के पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर छोटा संजय, मनु सिंह, रमभू सिंह, विकास सिंह,मंजय सिंह,अभिनाश सिंह , आशीष सिंह, दीपक सिंह,मोहित कुमार, रोहित कुमार,मनीष सिंह,कुंदन सिंह, अनु सिंह, राजू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।