सिवान (बिहार): दहेज हत्या को लेकर अभी मामले कम नहीं हुए हैं। वही एक चाचा ने अपने भतीजी की दहेज को लेकर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है।
उक्त मामला सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड की है जहां विवाहिता रम्भा कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर देने की शिकायत थानाध्यक्ष तनवीर आलम से सिसवन प्रखंड के साईपुर गाँव निवासी लक्की यादव ने की है।
उन्होंने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि कौसड़ गांव निवासी संजय यादव के पुत्र पंकज यादव की शादी आज से ढाई साल पहले सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव निवासी लक्की यादव की भतीजी रम्भा कुमारी की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही रम्भा के ससुरालवाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। वहीं ससुराल वाले 25 दिसंबर को रम्भा के साथ मारपीट भी किए थे। इस बात की जानकारी होने पर जब 26 दिसंबर को हमलोग रम्भा के घर आए तो घरवाले ताला बंद कर फरार थे। स्थानीय पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लक्की यादव ने उक्त बात चर्चा की है।
वहीं विवाहिता रम्भा कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर देने की शिकायत पर थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने रम्भा के पति पंकज यादव समेत कुल दस के खिलाफ थाना कांड संख्या 302/23 दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।