1 जनवरी से जन वितरण दुकानदार जाएंगे हड़ताल पर!
सिवान (बिहार): एक जनवरी से सिसवन प्रखंड के जन वितरण दुकानदार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे। इस संबंध में शुक्रवार को सिसवन प्रखंड कार्यालय पर हुए धरना प्रदर्शन के दौरान को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी 2024 से पूरे प्रखंड में विक्रेता सहमति से हड़ताल का समर्थन करेंगे। कोई भी डीलर इस अवधि में अपना पास मशीन से वितरण नहीं करेंगे। बैठक के बाद सभी डीलरों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने प्रखंड के सभी डीलरों से 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया।
उक्त मौके पर सलामुद्दीन, टुनटुन सिंह, रामजी सिंह, विजय सिंह कुंवर प्रताप सिंह, सोनी देवी कामेश्वर सिंह, इरफान शर्मा यादव आदि उपस्थित थे।