चंदन मिश्रा ने ठंढ में जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड की धरा प्रतिभा के धनी लोगों से भरी हुई है। ऐसे ही एक कलाकार हैं माँझी प्रखंड के शीतलपुर के रहने वाले जो अपनी प्रतिभा से माँझी प्रखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। अपनी एंकरिंग की अदा से भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों के मंच पर अपनी वाणी के जादू बिखेरने काम कर रहे हैं चन्दन मिश्रा।
आज अपने गांव के घर पर कुछ जरूरतमंद लोगों के ठंड को देखते हुए उन्होंने कंबल का वितरण किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होने कहा का आशीर्वाद बना रहे हैं कि हम ऐसा नेक काम हमेशा करते रहे। बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद मिलता रहे।
मिश्रा ने बताया कि बहुत छोटी उम्र से ही बड़े बड़े कलाकारों सभाओं में अपनी भागेदारी शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमारी प्रारम्भिक पढ़ाई की शुरुआत माँझी प्रखंड के शीतलपुर से ही शुरू हुई थी। इस भागमभाग की जिन्दगी में समाजसेवा में भी रुचि रखते हैं। श्री मिश्रा अपनी कलाकारी से दुनिया के हर मंच पर जाने का ख़्वाब रखते हैं। अपने कामयाबी पर चन्दन मिश्रा ने बताया कि आदमी को जिस चीज में रुचि हो, उसे वही करना चाहिए। प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को हुनर और रुचि को देखते हुए उसे बढ़ावा देना चाहिए।