52 लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना के चैनपुर ओपी पुलिस ने 52 लीटर शराब के साथ दो लोगो गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार सिंह तथा दरौंदा थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव के रहने वाले अनिकेश कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।