सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण!
सारण (बिहार): माँझी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माँझी में परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शनिवार को 29 महिलाओं का सफल बंध्याकरण डॉ सीके प्रसाद द्वारा किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जननी सूर्या क्लिनिक के कंसल्टेंट संजय कुमार ने बताया कि माँझी प्रखंड क्षेत्र में परिवार नियोजन के लिए आशा कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। साथ ही बढ़ती ठंढी को लेकर परिवार नियोजन कराने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।