पिकअप वैन में 1062 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिवान जिले में गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा बाजार स्थित तीमुहानी से पुलिस ने ऑक्सीजन टंकी में छिपाकर ले जा रहे 1062 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाले पिकअप, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर 67 डी 3915 है, उसे भी जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के सदर थाना क्षेत्र के भिवागडी गांव निवासी सूरज कुमार सिंह व मोहडी थाना क्षेत्र के सीटोंली गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप पर भारी मात्रा में शराब लाद कर तस्करी के लिए सोहागरा बॉर्डर से ले जा रहे है। इस आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन जांच करना शुरू किया तो पिकअप पर केवल ऑक्सीजन टंकी ही दिख रही थी। वहीं टंकी खोलने पर नाइट स्पेशल व्हीसकी 29 कार्टून (29×12=348 बोतल) एमपीरियर ब्लु 19 कार्टून (19×12=228 बोतल) एच यू वी व्हीसकी (70×24=1680बोतल) कुल 2256 पीस अर्थात 1062 लीटर शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष नें बताया कि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज आगे की करवाई की जा रही है।