गणेश भगवान का चांदी का मुकुट चोरी!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के पीछे त्यागी जी महाराज/ब्रह्मचारी बाबा के मठिया पर बने नवनिर्मित श्रीगणेश मंदिर का ताला तोड़कर गणेश भगवान के चांदी का मुकुट अज्ञात चोरो द्वारा बीती रात को चोरी कर ली गई है। इस संबंध में मंदिर का पुजारी द्वारा बताया गया की चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मौखिक तौर पर दे दी गई है।
हसनपुरा: हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर चलने वाले सरकारी स्कूलों की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जांच के दौरान बच्चों के पठन-पाठन तथा बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान भोजन के विषय में जानकारी शिक्षकों से ली गई।