लापता प्रभुनाथ माँझी सकुशल लौटे घर! परिजनों में ख़ुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के मटियार गाँव निवासी स्व मुनी लाल मांझी के पुत्र प्रभुनाथ माँझी असम से सकुशल वापस अपने घर पहुँच गए हैं। इससे पहले परिजनों ने पुलिस को सूचना भेजकर एक सप्ताह से उनके लापता होने की जानकारी दी थी।
रविवार की देर रात्रि घर पहुँचे श्री माँझी ने बताया कि असम से वापसी के क्रम में वे स्टेशन से भटककर कही अन्य स्थान पर देहात में चले गए थे। बाद में असम पुलिस ने उन्हें ट्रेन पर बिठा कर वापस छपरा भेज दिया।
आपको बता दे कि पिछले सप्ताह असम के सिंबल गुड्डी स्थित सोनारी बाजार के गंजी पाड़ा से अपने घर के लिए चले थे लेकिन शनिवार तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों की चिंता बढ़ गई क्योंकि उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि आने के दौरान वे रास्ता भटक गए थे। स्टेशन पर इधर-उधर भटकने पर पुलिस वालों ने इनसे पूछताछ कर छपरा आने वाली ट्रेन पर बिठा दिया फिर यह छपरा उतरकर अपने गांव मटियार पहुंच गए, तब जाकर परिजनो ने राहत की सांस ली।