रबी किसान चौपाल का हुआ आयोजन!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन में सोमवार को रबी किसान चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को खेतों में पराली नही जलाने का निर्देश दिया। साथ ही श्रीविधि से रबी फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई। वही किसानों को नए तरीके से कृषि करने के अलग-अलग तरीके बताए गए। कम लागत में ज्यादा फसल उपज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में किसान सम्मान योजना, बीज वितरण से संबंधित योजनाएं, पराली प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, कृषि यंत्रीकरण व कृषि पंजीकरण, मिट्टी जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
विभिन्न घाटो का कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अंचल अधिकारी ने किया निरीक्षण।
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटो का कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अंचल अधिकारी ने किया निरीक्षण। बताते चले कि सोमवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न घाटों का अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रखंड के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के अवसर पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
रघुनाथपुर (सिवान): गंगा स्नान को लेकर रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान को लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। ऐसी मान्यता की गंगा स्नान के अवसर पर गंगा स्नान कर पूजा पाठ करने के साथ दान करने वाले व्यक्ति की मोक्ष की प्राप्ति मिलती है इसी मान्यता को लेकर लोगों द्वारा गंगा स्नान किया गया तथा गंगा स्नान कर दान पुण्य किए गए।
हसनपुरा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तलाब तथा नदी के घाटों पर सोमवार को गंगा स्नान के मौके पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह नजारा अरंडा स्थित शिवाला घाट, उसरी बुजुर्ग स्थित गरीब दास घाट, खुदीदास महाराज घाट सहित अन्य घाटों पर देखा गया। जहां अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के लिए घाटों के तरफ जाते दिखे। वही स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने दान व पूजन किया।