इंद्रधनुष 5.0 अभियान के कैंप में बच्चों ने पिया पोलियो खुराक।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण के तहत उद्घाटन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। गौरतलब हो कि सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। हसनपुरा नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का तीसरा व अंतिम चरण का आयोजन किया गया। जहां सेमरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड 93 के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र आदि के द्वारा नौनिहाल बच्चे को पोलियो की खुराक पिला व टीकाकरण कर मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारंभ किया।