ताजपुर पुल पर अवैध दुकान और पार्किंग को लेकर प्रशासन ने दिया चेतावनी!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी-सिसवन मुख्य मार्ग पर स्थित ताजपुर सड़क पुल पर अवैध रूप से मांस मछली आदि की दुकान तथा अवैध पार्किंग किए जाने से उत्पन्न सड़क जाम को हटाने की मांग को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।
आज बुधवार को सारण पथ प्रमंडल के जेई दीपक प्रकाश, माँझी सीओ धनन्जय कुमार, थानाध्यक्ष अशोक दास दलबल के साथ ताजपुर पुल पर पहुंचकर अवैध रूप से बाजार का टेंडर चला रहे हैं ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी तथा अवैध रूप मांस मछली की बाजार तथा टूटे हुए पुल पर वाहनों की पार्किंग देख नाराजगी जाहिर की। मौके पर पहुंचे सभी पदाधिकारिओं ने कहा कि आज के बाद से दाहा नदी के पुल पर मांस मछली की दुकान नही लगेंगी। उन्होंने कहा कि यह गैर कानूनी काम है।
मालूम हो कि सारण जिला जदयू के महासचिव निरंजन सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर ताजपुर स्थित सड़क पुल पर अवैध एवं बेहतरीब ढंग से मांस मछली की दुकान लगाने के साथ-साथ अवैध पार्किंग किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि पुल के ऊपर बाजार लगाने से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है, जिसको लेकर प्रशासन आज दहा नदी पर बने पुल पर अतिक्रमण हटाने ताजपुर पहुंची थी।