मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण की हुई समीक्षा बैठक!
सिवान (बिहार):सिसवन प्रखंड क्षेत्र रेफरल अस्पताल के सभागार में बुधवार को रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एएस खान की अध्यक्षता में एएनएम व आशा फेसिलिटेटर के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसमें नियमित टीकाकरण के साथ-साथ सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण की समीक्षा हुई। समीक्षा मे आगामी 1 दिसंबर को प्रखंड के 22 जगहों पर चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण की पूर्व तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देशित किया गया कि इस चक्र के टीकाकरण में एक भी बच्चा नहीं छुटना चाहिए। बैठक में एएनएम, आशा फेसिलिटेटरों के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिसवन(सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट पंचायत के रामपुर गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में मोहम्मद सेराजुदीन एवं मोहम्मद नजरूदीन आलम शामिल हैं।दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों का इलाज किया गया।दोनों पक्षों ने सिसवन थाना को मारपीट की सूचना दी है।थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है। आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्यवाई कि जाएगी।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दो लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन जमा किए गए हैं।