बीडीओ ने किया बीएलओ के साथ बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा रविवार को प्रखंड के अंबेडकर सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान पर पत्र 6 के माध्यम से 18 साल से ऊपर के लड़के एवं लड़कियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा जो लोग की मृत्यु हो गई है, उन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने को लेकर कहा गया। वहीं मतदाता सूची में बिल्कुल पारदर्शिता के साथ काम करने को लेकर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया। बताते चले कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है।
मतदाता सूची के कार्यों में तेजी लाने का वीडियो ने दिया आदेश!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची के कार्यों में तेजी लाने को लेकर रविवार को हसनपुरा प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में बैठक की गई। बैठक के दौरान मतदाता सूची में 18 वर्ष से ऊपर के महिला एवं पुरुषों के नाम जोड़ने तथा जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम मतदाता सूची हटाने के कार्यों में तेजी लाने को लेकर कहा गया।
स्कूल से 3 बोरी चावल चोरी!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा 3 बोरी चावल की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में स्कूल के हेड मास्टर सुनील प्रसाद गुप्ता ने हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना में रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बातें कहीं जा रही है।