नीतीश कुमार की घृणित टिप्पणी से पूरा बिहार शर्मसार: डब्लू सिंह
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मंगलवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने भाषण के दौरान महिलाओं पर की गई घृणित टिप्पणी से पूरा बिहार शर्मसार हो गया है। श्री कुमार ने जिस दूषित मानसिकता का परिचय दिया है उसके बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का नैतिक अधिकार नही रह गया है। यह बातें माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी व भाजपा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह ने डुमरी स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब श्री कुमार से मुक्ति चाहती है। उन्होंने श्री कुमार को माँझी विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने वक्तब्य के माध्यम से बिहार की जनता खासकर महिलाओं को शर्मसार कर दिया है जिससे पूरे देश में बिहार की बदनामी हो रही है। बिहार में सम्पन्न जातीय गणना के मामले में खुद अपनी पीठ थपथपाने के बजाय मुख्यमंत्री को बिहार की बेरोजगारी का सर्वे करने की उन्होंने सलाह दी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आगामी चुनाव में चाचा भतीजा की पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की जनता पूरी तरह गोलबंद हो चुकी है।