विद्यालयों में मनाया गया सुरक्षित शनिवार!
/// जगत दर्शन न्यूज़
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाया गया। इस दौरान वार्षिक सारणी के अनुसार नवंबर माह के प्रथम शनिवार को एक मानव जनित आपदा जो भीड़-भाड़ के उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण भगदड़ की समस्या उत्पन्न होती है। उसी के बारे में संबंधित सभी विद्यालयों के फोकल शिक्षकों यथा दयाशंकर प्रसाद, कृष्णानंद त्रिपाठी, जनार्दन राम, छट्ठू राम, दिलीप कुमार, संगीता कुमारी, ब्रिजेन्द्र कुमार पांडेय, कुमारी पुष्पा, आलमगीर रिजवी सहित अन्य के द्वारा उपस्थित बच्चों को दशहरा, छठ पर्व, मुहर्रम सहित अनेक प्रकार के जुलूस या मेलो में जहां भारी भीड़ जमा होती है, वही "भगदड़" जैसी आपदा आने की पूरी संभावना होती के बारे में जानकारी दी गई।