दुगोला में रात भर झूमे दर्शक! सिग्रीवाल सहित दर्जनों नेताओं ने उठाया लुत्फ!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: प्रखंड के चंदउपुर गाँव स्थित काली माता मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात आयोजित द्विदलीय संगीत मुकाबले का सैकड़ों दर्शक- श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इससे पहले महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने फीता काटकर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदउपुर गाँव के नब्बे फीसदी युवाओं ने देश की सीमा पर सेना में अपनी सेवा प्रदान करके जिले के अन्य युवकों के लिए मिशाल कायम किया है। लोगों की मांग पर उन्होंने एकमा- डुमाइगढ सड़क को अत्याधुनिक एवम गाँव की जर्जर सड़क का पीसीसी कराने का आश्वासन दिया।
वहीं कार्यक्रम में आरा के भोजपुरी गायक हरेन्द्र सिंह उर्फ बुड्ढा सिंह तथा अरवल के गायक सुदर्शन यादव ने राम जन्म से जुड़ी व रामायण में वर्णिक कथा की संगतिक ब्याख्या की। रात भर चले संगीत मुकाबले के शुभारंभ में आयोजन समिति द्वारा दोनों गायकों को अंगवस्त्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मशरक के युवा नेता युवराज सुधीर सिंह, डॉ एस कुमार, डॉ अमित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, उप प्रमुख मनोज सिंह, कुमार गौरव, हेम नारायण सिंह, प्रो. शिवाजी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। समारोह में शामिल दर्जनों अतिथियों को समिति के सदस्य सकलदीप सिंह, संजीव सिंह तथा धनञ्जय सिंह आदि द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता हँसनाथ सिंह तथा संचालन विजय सिंह ने किया।