बंटी बबली के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार!
सिसवन(सीवान): चैनपुर ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के निकट से बाइक सवार दो धंधेबाज के पास से देसी शराब बंटी बबली बरामद किया है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि दोनों गिरफ़्तार आरोपी एम एच नगर थाना क्षेत्र के बेचन गिरी के मठिया गांव निवासी रामबालक महतो के पुत्र गुलशन कुमार व मिल्की माधवपुर गांव निवासी अदालत महतो के पुत्र पवन कुमार है। शुक्रवार को दीवा गश्ती के दौरान 52.800 लीटर देशी शराब के साथ दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
सिसवन (सीवान): सिसवन थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि कुमार पिता परमात्मा साह गाँव पुरूषोत्तम मुड़ा के रहने वाले के रूप में हुई है। जिन्हें सिसवन थाना पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करने हेतु सिवान न्यायालय भेज दिया गया।